Skip to content

बिहार फोर्सेस ऑनलाइन बैठक की कार्यवाही

  • by

दिनांक: 01/07/2024

निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा किए गए:

1.      बिहार फोर्सेस के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी

2.      नेशनल फोर्सेस के द्वारा वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णयों पर चर्चा

3.      सभी सदस्यों का सुझाव

4.      नए रणनीति पर चर्चा

5.      धन्यवाद ज्ञापन

सर्वप्रथम बिहार फोर्सेस कार्यालय से सभी सदस्यों का स्वागत किया गया उसके बाद सभी सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया फिर बिहार फोर्सेस कार्यालय से सभी सदस्यों को अवगत करवाया गया की सर्वेक्षण एवं राज्य स्तरीय कार्यशाला के बाद सर्वेक्षण रिपोर्ट लेकर बाल संरक्षण आयोग बिहार को और ICDS डायरेक्टर को दिया गया और उनसे रिपोर्ट में अंकित सभी बिंदुओ पर उचित कार्रवाई/मार्गदर्शन देने को कहा गया. नेशनल फोर्सेस द्वारा आयोजित ऑनलाइन TOT कार्यक्रम में बिहार फोर्सेस द्वारा 3 सदस्यों की भागीदारी हुई और उसमे बताए गए मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया गया.

नेशनल फोर्सेस के द्वारा बताया गया की मार्च में फोर्सेस की वार्षिक बैठक में निम्न मुख्य बिंदु तय किए गए –

1. सभी सदस्य संगठनों का क्षमता निर्माण

2.   सामुदायिक स्तर से साक्ष्य लेकर रिपोर्ट तैयार करना

3.    GPDP में शामिल होकर सभी सदस्य बाल मुद्दे को डलवाने का कार्य करे

4. नेशनल और राज्य स्तर पर नेटवर्क को मजबूत किया जाए

5. अन्य नेटवर्क के साथ साझा बैठक की जाए

इन सभी बिंदुओं पर नेशनल फोर्सेस के द्वारा प्रकाश डाला गया.

उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा अपना अपना सुझाव दिया गया जो निम्न है –

1.      बिहार फोर्सेस की टीम बाल संरक्षण आयोग के सचिव से मिलकर सर्वे रिपोर्ट पर बात करें क्योंकि बाल संरक्षण आयोग के द्वारा क्रेच और AWC के लिए योजना बनाई जा रही है जिसमे हम अपने मुद्दे को शामिल करवा सके.

2.      बिहार सरकार कहती है की हम कुल बजट का 46 प्रतिशत राशि बच्चे पर खर्च करते है परंतु यह नहीं बताती है कि 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए कितना खर्च करते है इसके लिए हमलोगों को सरकार से डिमांड करना चाहिए.

3.      बिहार में राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर कही भी सरकारी कार्यालय में क्रेच नहीं है इसके लिए हमलोगों को डिमांड करना चाहिए.

4.      GPDP के प्लान में हमलोगों को बाल मुद्दे को डलवाना चाहिए.

5.      2 महीने में एक बार अभी नेटवर्क की बैठक जरुर करनी चाहिए आगे चलकर इसे त्रेमाशिक करना चाहिए.

6.      सभी जिले में लगातार पदाधिकारी के साथ मिलना चाहिए और अपने मुद्दे को बताना चाहिए.

7.      विकलांग बच्चे के साथ भी हम लोगो को काम करना चाहिए.

8.      SHG सदस्यों के साथ भी हमलोग बाल मुद्दे को साझा करें.

9.      जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है

10.   सरकार की अन्य संस्थाएँ जैसे पंचायती राज इत्यादि के साथ भी हमलोगों को संपर्क बढ़ाने की जरूरत है.

11.    मुखिया संघ,पंचायत समिति संघ,वार्ड सदस्य संघ इत्यादि से भी हमलोगों को अपने मुद्दे को लेकर मिलना चाहिए.

चर्चा उपरांत निम्न बिंदुओं पर कार्य करने की सहमति बनी –

1.      2 माह पर नेटवर्क की बैठक एजेंडा के साथ होनी चाहिए.

2.      जीविका के साथ मिलकर SHG सदस्यों के बिच बाल मुद्दे को बढ़ाया जाए

3.      हर जिले में GPDP पर काम किया जाए

4.      जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाया जाए

5.      बिहार फोर्सेस ग्रुप में साप्ताहिक अपडेट डाला जाए.

6. 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गतिबिधि किया जाए.

उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्त की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *