पटना में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का एक नया अध्याय
पटना 28 सितंबर, 2024 को “आदर्श स्ट्रीट फूड वेंडर्स ज़ोन, खाऊ गली पटना में चलाया गया “ स्वच्छता ही सेवा ” 2024 अभियान
यह कार्यक्रम निदान द्वारा सिडबी के सहयोग से स्वच्छता एवं लोगो के बीच साफ़ सफाई एवं व्यक्तिगत तथा सामाजिक जिम्मेदारियों पर जागरूकता हेतु किया गया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनुभा प्रसाद, महाप्रबंधक, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी क्षेत्रीय कार्यालय, पटना) ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम कर्तव्य है । हमें अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए साथ मिलकर काम करना होगा । उन्होंने निदान एवं फुटपाथ दुकानदारों के प्रयासों की सराहना की और उल्लेख किया वह निदान से पिछले 25 वर्षो से जुडी है,निरंतर कि SIDBI और निदान साथ में मिलकर समुदाय के लाभ के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रहे हैं । उन्होंने आदर्श स्ट्रीट फ़ूड वेंडिंग जोन के व्यंजनों की तारीफ़ की और कहा की उनका व्यंजन सितारा होटल से भी अच्छा एवं स्वादिष्ट है |
“ स्वच्छता ही सेवा ” कार्यक्रम में इसके अलावा, “स्वच्छता ही सेवा” पर एक जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें स्ट्रीट फूड विक्रेताओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में, सभी प्रतिभागियों ने अपने व्यावसायिक क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली एवं बाजार में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सिडबी एवं निदान टीम तथा फुटपाथ दुकानदारों ने साथ मिलकर बाजार की सफाई की । इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के स्ट्रीट फूड विक्रेताओं एवं ग्राहकों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
निदान के कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की बिहार में पहली बार निदान द्वारा सन 2002 में चकाचक पटना अभियान की शुरुआत की गई थी जिसमें घर-घर से कचड़ा संग्रह का कार्य शुरू किया गया था | इसके साथ ही निदान द्वारा बिहार, झारखण्ड , राजस्थान, हिसार एवं अन्य राज्यों में भी स्वच्छता हेतु विभिन्न कार्य किया गया |
कार्यक्रम का सञ्चालन निदान के कार्यक्रम प्रबंधक विशाल आनंद द्वारा किया गया, उन्होंने बताया की “ स्वच्छता ही सेवा ” 2024 के अंतर्गत पटना शहर के विभिन्न मार्केट में एक आंदोलन के रूप में सबकी सक्रिय भागीदारी के साथ जागरूकता कार्य का आयोजन किया जा रहा है |एवं स्थानीय जन-समुदाय, पटना वासियों से अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व सफाई सुनिश्चित करने में सहयोग की अपील की गयी, ताकि पटना सफाई के रैंक में अव्वल नंबर पा सके |
कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि रंजन, उपमहाप्रबंधक, सिडबी (पटना शाखा कार्यालय), सिडबी एवं निदान के सहयोगी के साथ “आदर्श स्ट्रीट फूड वेंडर्स ज़ोन के अध्यक्ष छोटू कुमार, पप्पू कुमार, शिशिर वत्स, विजय, सीताराम, संतोष, रंजित, अखिलेश, पिंटू, गोविंद बब्बन तथा विभिन्न क्षेत्रों के फुटपाथ दुकानदार एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे एवं श्रम दान कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया | साथ ही कहा की कूड़े को हमेशा डस्टबिन/कुडेदान में डालें ताकि सफाई बनी रहे ताकि सफाई साथी इसे सही तरीके से इकट्ठा और प्रबंधित कर सकें।
इस कार्यक्रम से न केवल पटना बल्कि पूरे बिहार में स्वच्छता और स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण संदेश जायेगा । कार्यक्रम से स्ट्रीट फूड विक्रेताओं एवं अन्य के बीच स्वच्छता के महत्व को उजागर किया और समाज को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक ठोस कदम बढ़ाया ।